War 2 Moves Release Date & Review
War 2 बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन फ्रैंचाइज़ी में से एक है, जिसके पहले पार्ट War (2019) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब फैंस War 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यहां फिल्म से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इस बार फिल्म में रितिक रोशन एक बार फिर कबीर के किरदार में लौट रहे हैं।इसके साथ ही एक बड़ा सरप्राइज है – साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस बार फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनकी एंट्री से यह फिल्म पूरे भारत के दर्शकों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिन्होंने “ब्रह्मास्त्र” जैसी फिल्म बनाई है। उनके विजुअल स्टाइल और एक्शन निर्देशन से फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं। 🧨 कहानी और स्टाइल “War 2” की कहानी YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें “Ek Tha Tiger”, “Pathaan”, और “Tiger 3” जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इस यूनिवर्स का विस्तार करते हुए “War 2” एक इंटरनेशनल लेवल की स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें देशभक्ति, विश्वासघात और हाई-ऑक्टेन एक्शन भरपूर मात्रा में होगा। ⭐ रिव्यू हालांकि फिल्म की रिलीज़ अभी बाकी है, लेकिन टीज़र और शुरुआती फुटेज को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, विजुअल इफेक्ट्स और रितिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी की खूब तारीफ हो रही है। 💰 कुल खर्च “War 2” का बजट लगभग ₹300 करोड़ बताया जा रहा है, जो इसे Yash Raj Films की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। इस बजट में इंटरनेशनल लोकेशन्स, हाई-क्वालिटी VFX और एक्शन कोरियोग्राफी शामिल है। 📅 रिलीज़ डेट “War 2” की आधिकारिक रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2025 घोषित की गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिससे इसे एक बड़े ओपनिंग की उम्मीद है।
War 2 Moves Release Date & Review Read More »